¡Sorpréndeme!

Mahashivratri Jagran 2025: महाशिवरात्रि की रात क्यों जागना चाहिए,क्या होगा, महत्व और लाभ | Boldsky

2025-02-26 27 Dailymotion

Mahashivratri Jagran 2025: महाशिवरात्रि में रात क्यों जागना चाहिए ? भगवान शिव संहार शक्ति और तमोगुण के अधिष्ठाता हैं, रात्रि संहार काल की प्रतिनिधित्व करती है और शिव संहार के देवता है इसलिए रात्रि का समय शिव को अधिक प्रिय है. कोई जीव जो दिनभर अपना काम करते हैं, वह रात्रि में समापन की आरे बढ़ते हैं. रात्रि काल में समस्त संसार शांत होता है ऐसे में शिव जो सदा ध्यान मुद्रा में होते हैं उनसे संपर्क साधने में आसानी होती है. शांत मन से व्यक्ति लक्ष्य साधने में कामयाब होते हैं. यही वजह है कि महाशिवरात्रि पर रात्रि जागरण किया जाता है. मान्यता अनुसार इस रात को शिवलिंग में महादेव वास करते हैं ऐसे में जो सच्चे मन से शिव का स्मरण करता है वह शिव को प्रसन्न कर लेता है. उसकी समस्त मनोकामनाएं पूरी होती है.

#mahashivratrijagran2025 #mahashivratriratripujan2025 #mahashivratripujan2025 #mahashivratrispecialvideo #mahashivratrijagranvideo #mahashivratriraat2025 #mahashivratrikikatha #mahashivratriupay #mahashivratriliveonjiohotstar #mahashivratrivideo #mahashivratrimashup #mahashivratrispecial #mahashivratri_song

~PR.111~ED.118~